कई पहेलियों सी है रेखा की जिंदगी, कौन है ये शख्स “फरजाना” आखिर क्या रिश्ता है रेखा का?
80 के दशक की बेहद खूबसूरत अदाकारा रेखा एक ऐसा नाम है जो दशकों से हर शख्स की ज़ुबान पर है और यहां तक कि चैट GPT वाली जेनरेशन भी रेखा की अदाओं की दीवानी है। बचपन से ही अपने अभिनय की शुरआत करने वाली रेखा एक दिन सुपरहिट फिल्मों में हीरोइन बन जाएगी किसने सोचा था लेकिन ऐसा समय भी आया जब बड़े – बड़े हीरो रेखा के साथ एक फिल्म करने को तरसते थे। ऐसा नहीं था की रेखा से और भी खूबसूरत अदाकाराएं बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं थी लेकिन कोई भी हीरोइन ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाई लेकिन रेखा खूबसूरत कलाकार होने के साथ साथ एक बोल्ड महिला थी जिसने कभी अपने करियर की बागडोर किसी और के हाथो में नहीं थमाई और दुनिया को दिखा दिया की महिलाएं भी अपने प्रोफेशन में लंबे समय तक बनी रह सकती हैं हालाकि रेखा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए तो जानी ही जाती है लेकिन साथ ही साथ कंट्रोवर्सी ने कभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। अगर बात की जाए रेखा की लव लाइफ की तो इतने सालों में रेखा का प्यार का परवान चढ़ा था उस शख्स के साथ जो खुद एक अभिनेता हैं और उनका नाम है अमिताभ बच्चन जिनके साथ रेखा के इश्क के चर्चे थे। वहीं रेखा की बड़ी छोटी सी शादी भी चली जिसका नाम था मुकेश अग्रवाल और 30 सालों से रेखा का करीबी रिश्ता है अपने मैनेजर फरजाना से जो की काफी लाइम लाइट में आ गया है।
आखिर फरजाना की क्या पहचान है?…
सिर्फ मैनेजर ही नहीं बल्कि रेखा के साथ कई सालों का भरोसा, रेखा की मजबूती का सहारा बन कर आए फरजाना हमेशा महंगे सूट में नजर आती हैं लेकिन फरजाना हमेशा खुद को इस लाइम लाइट से दूर रखना ही पसंद रखती हैं जैसे ही कैमरा या पैपराजी दिखती है रेखा की परछाई होकर भी वो नजर नहीं आती लेकिन जैसे ही कैमरा की फोटोज रेखा से भर जाती है वो वापस से रेखा के साथ खड़ी रहती हैं। वक्त के साथ हालात और उम्र दोनो ही बढ़ती है और फरजाना भी धीरे धीरे ढलती उम्र का चश्मा लगाए रहती हैं लेकिन धीरे धीरे उनके और रेखा के रिश्ते को लेकर अब खबर बाहर आना शुरू हो गई है दरअसल अगर बात की जाए फरजाना के पिता के बारे में तो वो एक प्रॉडक्शन कंट्रोलर रह चुके हैं और फरजाना का सपना था डायरेक्टर बनने का था यासर उस्मान ने अपनी लिखी किताब रेखा: द अनटोल्ड मिस्ट्री में बताया कि फरजाना ने कई सारी फिल्में एसिस्ट भी की है लेकिन अंत में उसे पता लग गया की ये उसकी पसंद का काम नही है बस फिर इसी दौरान वो रेखा से मिली और अपनी जर्नी शुरू की और एक स्टार की सेक्रेटरी के साथ मैनेजर भी बन गई और 30 सालो का एक मजबूत रिश्ता भी बनाया जो आज तक कायम है।
क्या फरजाना और रेखा लिव इन रिलेशनशिप में हैं ?? क्या है आखिर सच
यासर उस्मान ने रेखा के बारे में अपनी किताब में काफी सारे निजी खुलासे किए हैं और उन्हीं उड़ती खबरों से रेखा और फरजाना का नाम मीडिया की बातों का कारण बन गया है यासर ने बताया कि फरजाना रेखा की परफेक्ट पार्टनर है, वो उनकी कंसल्टेंट हैं, उनकी दोस्त हैं, उसकी साथी है और रखे फरजाना के बिना नहीं जी सकती। रेखा सिर्फ फरजाना पर ही भरोसा करती है इतना की रेखा के बेडरूम में किसी भी हाउस हेल्प को घुसने की इजाजत नहीं है लेकिन सिर्फ फरजाना ही रेखा के बेडरूम में जाती हैं।वहीं यासर अपनी किताब के गलत शब्दों का प्रयोग होते देख मीडिया में आए हैं की उन्होंने लिव इन जैसा कुछ नहीं लिखा है। यह तक की उनकी किताब को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है जबकि यासर ने कहा कि मीडिया एक झूठी और मनगढंत कहानी बना रही है जिससे खबर सेंसेशन बन जाए।
यासर ने बताया कि उनकी किताब के कुछ कोट्स का जिक्र मीडिया आर्टिकल में हो रहा है जो की यासर की किताब में हैं भी नहीं। इस बात का दावा करते हुए यासर ने बताया कि उनकी पूरी किताब उठा लीजिए लेकिन ये शब्द लिव इन रिलेशन या कोई सेक्सुअल संबंध फरजाना के साथ ऐसा कुछ भी कहीं लिखा ही नहीं गया है और ये कहीं न कहीं मीडिया गलत कर रही है और यासर ने यह भी कहा है कि अगर ऐसे ही उनकी किताब का गलत मतलब या गलत कहानी गढ़ी जाएगी तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
रेखा और पति मुकेश अग्रवाल का रिश्ता और रहस्यमई मौत
मुकेश अग्रवाल ने 13 साल की उमर में पढ़ाई छोड़ कर कई सारी जॉब्स की और साथ ही एक सफल बिजनेस मैन बन गए और 24 साल की उमर में अपनी खुद की किचनवेयर कंपनी शुरु की। अब अमीरी आने के बाद वो दिल्ली में बड़ी बड़ी आलीशान पार्टी रखा करते थे जहां उनकी पहली बार रेखा के साथ मुलाकात हुई बस उसी दोस्ती ने धीरे धीरे दोनो के प्यार को परवान चढ़ाया और दोनो कभी दिल्ली तो कभी मुंबई मिलते। एक बार मुकेश ने मुंबई जाकर रेखा को प्रपोज किया और रेखा ने झट से हां कर दी बस दोनो ही 1990 में शादी के बंधन में बंध गए और लंदन जाके अपना हनीमून मनाया लेकिन धीरे धीरे मुकेश डिप्रेशन में जाने लगे और फाइनेंशियली भी उन्हें काफी नुकसान हो रहा था जिससे उनकी हालत बद से बदतर हो रही थी. और कुछ ही महीनों में रेखा और मुकेश के रिश्ते पर भी दरारें पड़ने लगी थी और उसी साल के सितंबर महीने में दोनो ने डायवोर्स ले लिया और दोनों अलग हो गए। अगले महीने अक्टूबर में जब रेखा एक टूर पर गई हुई थी तब 2 अक्टूबर को मुकेश ने अपनी जान ले ली वो भी रेखा के ही दुपट्टे से फांसी लगा कर और साथ ही पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि मुकेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था की “उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नही है ये उनका खुद का फैसला है और रेखा तो बिलकुल भी गुनेहगार नहीं है “। कई लोगों का मानना है की मुकेश की जान फरजाना और रेखा के रिश्ते की वजह से गई है अब इस बात पर कितनी सच्चाई है ये तो रेखा ही जाने।