Bollywood news

बेहतरीन कॉन्टेंट की फिल्में देंगी एंटरटेनमेंट के साथ सामाजिक संदेश, अक्टूबर महीना लाया है फिल्मों की सौगात……

अक्टूबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और ये महीना सिनेप्रेमियों के लिए फिल्मों की सौगात लेकर आया है। इस महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक कई बड़े बैनर और बड़े स्टारकास्ट की फिल्म रिलीज होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर सनी के बेटे राजवीर फिल्म दोनों से डेब्यू करने जा रहे हैं। तो टाइगर श़्रॉफ की गणपत और अक्षय की मिशन रानीगंज रिलीज होगी। इसके अलावा कई और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस बार फिल्म का कॉन्टेंट बेहद अच्छा है। तो चलिए बताते हैं:—

थैंक यू फॉर कमिंग :— रिया कपूर और एकता कपूर की जोड़ी एक बार फिर से लेकर आ रही है खास फिल्म इससे पहले ” वीरे दी वेडिंग” में फेमिनिन इश्यूज को उठाया गया वहीं इस बार भी फेमिनिन इश्यू पर ही बात हो रही है लेकिन इस बार और खुल कर।इन दोनों फिल्मों की खास बात यह है कि इन दिनों फिल्मों में सेक्सुलिटी जैसे मुद्दे को उठाया गया है जिसके बारे में जानते तो सब है, लेकिन शायद ही कोई खुलकर बात करना चाहता है। ये फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ साथ दर्शकों को एक खास संदेश भी देगी। एक आगामी हिंदी फिल्म है जो 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन करण बुलानी ने किया है और इसमें भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह कुशा कपिला और शिबानी बेदी मुख्य किरदार में होंगी।लड़कियों की फौज धूम मचाने के लिए तैयार है तो अगर आपको एंटरटेनमेंट के साथ महिलाओं के बारे में जानना है तो ये फिल्म जरूर देखने जाए।


मिशन रानीगंज :— इस हफ्ते एक खास फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम है मिशन रानीगंज सच्ची घटना पर आधारित है। मिशन रानीगंज एक ऐक्शन थ्रिलर और रेस्क्यू मिशन के ऊपर बनाई गई है और अक्षय कुमार के इस फिल्म में रानीगंज कोयला खदान हादसे में फंसे मजदूरो यानी माइनर्स को तमाम चुनौतियों से बचाने के लिए कैसे एक अकेला आदमी आगे आया ये उस व्यक्ति की कहानी है। इस बायोपिक फ़िल्म के लीड में आपको अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा और भी कई सारे बेहतरीन टैलेंटेड ऐक्टर्स नजर आने वाले है। फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर सिनेमाघरों में आ जाएगी और कई जगह तो फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।फिल्मकार टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन पर बनी फिल्म में काफी इंट्रेस्टिंग एलिमेंट नजर आ रहें हैं जो आपको फिल्म में इंटरेस्ट बढ़ाएगा। वहीं सेल्फी और OMG 2 के बाद अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म मिशन रानीगंज आने वाली है तो सिनेमाघरों में जाके फिल्म को सपोर्ट करें।


यारियां 2 —:भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते से लेकर उनकी लव स्टोरीज तक को बड़ी बारीकी से दिखाने वाली दिव्या खोसला कुमार की फिल्म तीन कजिन्स की कहानी यारियां 2 जल्द रिलीज होगी। साल 2014 में आई हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘यारियां’ ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। दिव्या खोसला कुमार के डायरेक्शन में बनी यारियां ने ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक सभी को इम्प्रेस किया। ऐसे में दिव्या अब ‘यारियां 2’ लेकर आ रही हैं, खास बात ये है कि इस बार वह डायरेक्टर नहीं बल्कि लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म यारियां 2 के जरिए प्रिया वॉरियर जो अपने एक्सप्रेशन से वायरल हुई थी एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं पर्ल वी पुरी भी पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। भूषण कुमार यानी T-Series की ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आयुष माहेश्वरी और दिव्या खोसला कुमार ने मिलकर बनाया है ट्रेलर से फिल्म के पैसा वसूल होने की संभावना लग रही है अब फिल्म क्या धमाल करती है ये तो बाद में पता चलेगा।


12th फेल #रिस्टार्ट :— एक ब्रेक के बाद विक्रांत मेस्सी फिर से जोरदार एंट्री लेने वाले हैं फिल्म 12th fail से जहां लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया है अब लोगों में फिल्म को देखने की इच्छा भी बढ़ती जा रही है। ये फिल्म कहीं न कहीं हौसला देगी उन बच्चों को जो अपने सपनों को खोते हुए देखते हैं कुछ हिम्मत हार जाते हैं कुछ लड़ना नहीं छोड़ते दरअसल फिल्म यूपीएससी की तैयारी करने वाले उन छात्रों पर है जिनके पीछे हजारों कहानियां छुपी होती हैं लेकिन उनके बारे में कोई नहीं जानता। फिल्म में विक्रांत ऐसे ही छात्र बने हैं जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और फेल होने के बाद रीस्टार्स पर यकीन करते है। फिल्म को बिलकुल उसी लोकेशन में शूट किया है जहां बच्चे अपना जीवन गुजार जाते हैं इस आस में की एक दिन वो आई पी एस बनेंगे कुछ लड़ाई हार जाते हैं कुछ लड़ाई को जारी रखते हैं उन्हीं हालातों में। फिल्म का मूल मंत्र ही रिस्टार्ट है जो आगे की लड़ाई लड़ने में हार मान लेते हैं उनके लिए रीस्टार्ट के क्या मायने हैं वो ये फिल्म दिखाती है 12वीं फेल. विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं जो गरीबी से आए बड़े सपने लेकर उन बच्चो के संघर्ष को दिखाएगा। ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित तो जनता की उत्सुकता बरकरार है।


गणपत:— 8 साल बाद एक जोड़ी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन हीरोपंती के बाद अब फिर एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए आएंगे नज़र जहां कृति एक्शन करती हुई लग रहीं हैं दमदार। टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन दिखेंगे एक अलग अंदाज में जिनसे उनके फैंस हैं बेहद खुश। अगर फिल्म के विजुअल इफैक्ट्स की बात की जाए तो इसकी तुलना हर मायने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर से की जा रही है। पूजा एंटरटेनमेंट इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सिनेमा का खेल बदलने के लिए तैयार लग रहे हैं। टीजर के विजुअल इफेक्ट्स, इतना बड़ा स्केल और बढ़िया कहानी से उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है।टाइगर श्रॉफ को हमेशा से हमने एक्शन करते हुए देखा है, लेकिन ऐसा एक्शन करते आज तक नहीं देखा जैसा फिल्म में है। फिल्म के वीएफएक्स देखकर आप निशब्द होने वाले हैं। हिंदी सिनेमा की किसी भी फिल्म में ऐसे वीएफएक्स अब तक नहीं इस्तेमाल किए होंगे जैसे जैकी भगनानी ने ऑडियंस के लिए एक विश्व स्तरीय सिनेमैटिक अनुभव को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। बच्चों से लेकर युवा को ये फिल्म जरूर पसंद आने वाली है।फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्टूबर 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है।


आंख मिचौली :— उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी आंख मिचौली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसको देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई है। मृणाल ठाकुर इस मूवी में पारो का किरदार कर रही है, जिसे शाम होने के बाद दिखाई देना बंद हो जाता है। इसके अलावा परिवार के और सदस्य भी कुछ न कुछ कमियां छुपाते नजर आते हैं परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, दिव्या दत्ता, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी जैसे कलाकार भी इस ट्रेलर में अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ दर्शकों का ध्यान खींचते हुए नजर आ रहे हैं। ऑल इज वेल और ओह मॉय गॉड’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने ‘आंख मिचौली’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है और ये कॉमेडी फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


गुठली लड्डू :— 13 अक्टूबर को एक बहुत बढ़िया फिल्म आने वाली है जो समाज की गहरी सच्चाई को जग ज़ाहिर करेगा।फिल्म ‘गुठली लड्डू’ ने सामाजिक भेदभाव जैसे विषय को तो उठाया ही है लेकिन उसके साथ शिक्षा के अधिकार की भी बात की है। इस फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में गुठली के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म न सिर्फ गुठली की कहानी है, बल्कि गुठली जैसे कई लोगों की कहानी है, जो हाशिए पर रहने वाले समुदायों को शिक्षा के लिए प्रेरित करती है।फिल्म का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।ट्रेलर में दिखाया गया है कि समाज में उसकी जाति को लेकर कितना भेदभाव है। बच्चे के पिता गटर साफ़ करने का काम करते हैं। बच्चे की पढ़ने की लगन को देखकर मास्टर जी बच्चे के पिता की मदद करने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आती और वो हंगामा मचा देते हैं।इस फिल्म का छोटे से छोटे गांव से बड़े से बड़े शहर तक पहुंचना बहुत जरूरी है और इसे जरूर सिनेमाघरों में देख कर आएं।


तो ये थी कुछ बेहतरीन फिल्में जो इस महीने अक्टूबर में रिलीज होंगी जिसका इंतजार इस महीने जनता को ज्यादा होगा। अक्टूबर महीना बेहद ही अच्छे कॉन्टेंट की फिल्म लेकर आएगा।

Share