Bollywood news

‘कुशी’ में सामंथा प्रभु और विजय देवरकोंडा की जोड़ी देखने को बेताब दर्शक, ट्रेलर को किया जा रहा है काफी पसंद….

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कई सालों से सभी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाती आई है। साउथ का सिनेमा बॉलीवुड फिल्म्स से अच्छे कॉन्टेंट की फिल्म्स बनाने लगा है और इसी इंडस्ट्री के कुछ नामचीन सितारे अपने अभिनय से साउथ सिनेमा का ही नाम नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम दुनिया में कर रहे हैं जैसे RRR फिल्म के गाने “नाटू नाटू” को दो इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं उनमें से एक अवॉर्ड जो इंटरनेशनली काफी पॉपुलर है वो है “ऑस्कर” ऐसे ही साउथ की एक और तेलुगु फिल्म का ट्रेलर कुछ ही समय पहले प्रसारित हुआ जिसे अब तक 6 मिलियन जनता देख चुकी है । इस फिल्म में साउथ के फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु आएंगे मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का नाम है ” कुशी” इस का हिंदी ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। फैंस को ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री देखने को मिली और इनकी जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जा रहा है लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में रोमांस, फाइट, फैमिली ड्रामा सबकुछ एकसाथ देखने को मिलेगा वो भी मसाले के साथ। हैदराबाद में फिल्म का एक भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ जिसके दौरान फिल्म की कास्ट, क्रू और मीडिया की उपस्थिति के बीच ट्रेलर की झलक दिखाई गई। इस इवेंट में देशभर से 300 से अधिक जर्नलिस्ट शामिल हुए और जिन्हेें फिल्म बहुत पसंद आई। ट्रेलर में आराध्या और विप्लव की बात एक खूबसूरत दुनिया नज़र आती है जो कश्मीर से शुरू होता है जो खुद में एक रोमांटिक जगह है। हालांकि जिंदगी की तरह इस शादी के सफर में भी कई प्रॉब्लम्स,उतार-चढ़ाव, और कुछ खट्टे-मीठे पल शामिल हैं। ट्रेलर में विजय और सामंथा की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है। इस ट्रेलर में ह्यूमर, डायलॉग, म्यूजिक बेहतरीन है जिस तरह से कश्मीर की वादियों में विप्लव जैसे आराध्या को ” बेगम” बुलाता है उसके लिए रोमांटिक चीजें करता है वो दर्शकों को बेहद अच्छा लगा और पहले तो पैरेंट्स से प्यार की लड़ाई जीतना और शादी होने के बाद म्यूजिक ही बदल जाना फिल्म का टर्निंग पॉइंट होने वाला है। जिस तरह से विप्लव और आराध्या के बीच लड़ाइयां होनी शुरू होती है वो असली समय होता है प्यार निभाने का लेकिन सच्चाई तो ये है कि रिश्ता हर कोई बना तो लेता है पर जब निभाने की बात आती है तो रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं प्यार फीका लगने लगता है। अब इस फिल्म में क्या विप्लव और आराध्या अपनी खुशी ढूंढ पाएंगे ये देखना काफी एक्साइटमेंट से भरा है ।इस ट्रेलर में बेहद टैलेंटेड कलाकार मुरली शर्मा और सचिन खेडेकर जैसे नाम भी नजर आए हैं। खुशी का म्यूजिक पहले ही चार्ट्स में टॉप पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है और हर किसी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन रहा है।
समांथा और विजय के करियर में इत्ती सी “कुशी”…

shakuntalam poster


सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम प्राइम वीडियो में आई लेकिन कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई थी। फिल्म को कुछ अच्छे तो कुछ बुरे फीडबैक भी मिले थे। इस फिल्म के बाद लोगों को लगने लगा था की सामंथा रुथ प्रभु का करियर अब नहीं रहेगा और वो फिल्म काफी ऐतिहासिक कहानी को दर्शाती थी इसलिए थोड़ा बोरिंग हो गया था पर अब सामंथा सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मूवीज में भी अपने जलवे बिखेर रही हैं और इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड शाहरुख खान फिल्म ” जवान ” का हिस्सा भी हैं और साथ ही साथ प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल के हिंदी वर्जन पर सामंथा आएंगी नज़र। वहीं दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा की फिल्म आई थी “लाइगर” जो बॉलिवुड फिल्म थी लेकिन कॉन्टेंट खास न होने की वजह से फिल्म मार्केटिंग में जिस गर्व से उठी थी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी जिसके बाद विजय और अनन्या पांडे को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था पर फिलहाल के बाद अब ये दोनों ही फिल्म खुशी में नजर आने वाले हैं इस बुरी विफलता के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा ने निर्देशक शिवा निर्वाण के प्रोजेक्ट पर काम करने की इच्छा जताई क्योंकि इससे पहले विजय को इंजरी हो गई तब विजय को खुशी मिली और उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया।


फिल्म की भाषा ..


रोमांटिक-ड्रामा इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा रखी है रोमांटिक लव स्टोरी में दोनों की लव मैरिज के बाद लड़ाई और झगड़े की कहानी को बयां किया गया है जैसा बॉलिवुड फिल्म चलते चलते में हुआ था। इस फिल्म को पैैन इंडिया के तहत रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर तेलुगु भाषा के अलावा, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी जारी किया गया है इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने बनाया है जबकि, फिल्म का निर्देशन शिवा निर्वाणा ने किया है और 1 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म आयगी तो बस देखने जरूर जाए और फिल्म को सपोर्ट करें ।

Share