Bollywood news

जुलाई महीना लेकर आने वाला है बड़ी फिल्मों की सौगात, आपको इस महीने भी मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट… एक बार लिस्ट पर डालिए नज़र

पिछले महीने दर्शकों को एंटरटेनमेंट से ज्यादा कॉनट्रोवर्सी देखने को मिली है इंडस्ट्री में अच्छा कॉन्टेंट मिलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है लेकिन फिर भी कुछ फिल्म्स अच्छी भी थी जिसमें पी.एस. पार्ट — 2 है लेकिन हिंदी सिनेमा की फिल्म जो बड़े बैनर में बनी है जिसमें “तू झूठी मैं मक्कार”,”आदिपुरुष”, “ज़रा हटके ज़रा बचके” इन सभी फिल्मों की कहानियां दर्शकों को उतना इंटरटेनमेंट
नहीं दे पाई । एक बार इंडस्ट्री को समझना बहुत जरूरी है कि फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट से नहीं चलती बल्कि एक अच्छी कहानी, परफेक्ट एग्जिक्यूशन और और एक्टिंग जबरदस्त होनी चाहिए तभी एक फिल्म लोगों तक पहुंच पाएगी। वैसे उम्मीदें जुलाई के महीने से ज्यादा हैं क्योंकि ये महीना एंटरटेनमेंट के साथ अच्छे कॉन्टेंट की सौगात लेकर आया है । इस महीने आने वाली फिल्मों के ट्रेलर और फिल्म की थीम के बारे में बताते हैं…

1. 72 हूरें

2. नीयत
अनु मेनन डायरेक्टेड फिल्म नीयत 7 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी जो कि एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार काम करते हुए आएंगे नज़र जिसमें विद्या बालन को सी बी आई ऑफिसर के तौर पर दिखाया गया है बाकी राम कपूर, राहुल बोस, शशांक अरोड़ा, दीपान्निता शर्मा, सहाना गोस्वामी,नीरज काबी , अमृता पुरी और प्राजकता कोहली आएंगे नज़र। इस फिल्म का ट्रेलर बाहर आते ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार बढ़ गया है। दरअसल ट्रेलर से बहुत कुछ तो नहीं लेकिन फिल्म का प्लॉट समझ में आया की ये किसी मिस्टर कपूर के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन की कहानी है जिसमें शक के घेरे में आए हैं पार्टी में मौजूद लोग जो की कपूर के दोस्त और रिश्तेदार हैं अब विद्या कैसे असली कातिल का पता लगाएगी ये जानना एक दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा जहां हर कोई खुद को बचाता हुआ दिख रहा है। अभी कुछ ही घंटो पहले फिल्म का फरेबी गाना रिलीज हुआ है जो की पार्टी में मौजूद हर व्यक्ति के दो चेहरों को दिखाता है इस गाने में हर कैरेक्टर साफ नजर आ रहा है। गाने को लोथिका झा ने गाया है।

3. अजमेर 92
आज कल बड़ी ही बोल्ड फिल्में इंडस्ट्री में बन रही हैं हालांकि कई बार इन फिल्मों का विरोध हो रहा है और साथ ही बैन होने का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है लेकिन बिना डरें फ़िल्म सच दिखाने की कोशिश कर रही है जैसे कुछ समय पहले आई केरला स्टोरी का खासा विरोध हुआ लेकिन फ़िर भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई। अब 14 जुलाई को सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म आने वाली इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग हो रही है। दरअसल फिल्म अजमेर में 1992 के समय 100 से ज्यादा युवा लड़कियों के साथ गैंगरेप और उन्हें ब्लैकमेल करने की कहानी पर आधारित है और इस बड़े सेक्स स्कैंडल का पता तब लगा जब लडकियां एक के बाद एक आत्महत्या करने लगी। सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म जिसमें स्कूल और कॉलेज की सैकड़ों लड़कियों की जिंदगी खराब कर दी गई थी। लेकिन कुछ मुस्लिम संगठन और अजेमर दरगाह कमेटी इस फिल्म के विरोध में उतर आई है।

4. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बॉलीवुड में जिसने कई सालों से परदे पर कॉलेज लाइफ, लव लाइफ को बिल्कुल सपने की तरह दिखाया उसी इंडस्ट्री में करण जौहर को पूरे 25 साल पूरे हो गए हैं, करण जौहर की फिल्म का हिस्सा होना एक अपने में ही बहुत बड़ी बात है। करण जौहर बहुत ही कम फिल्मों को खुद डायरेक्ट करते हैं और इस साल बड़े पर्दे पर आने वाली उनकी सातवीं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ये फिल्म उन्हीं की डायरेक्शन में बनीं है और इस फिल्म का टीजर 20 जून को आया था और इन 9 दिनों में टीजर को 2.7 करोड़ लोगों ने देख चुका है ।करण ने आखिरी बार ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन किया था, इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी वहीं फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आलिया ने सोशल मिडिया से 4 जुलाई बताई है और ये फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दिखेगी।दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन पूरे दस साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।तो ये तो थी कुछ बॉलीवुड फिल्में जिनका इंतजार जनता को बेसब्री से हो रहा है ऐसे ही और भी बड़ी बड़ी वेब सीरीज भी ओटीटी में चमकने वाली हैं।

Share