फिल्म “वेलकम” के उदय शेट्टी ने कसा “जवान”पर तंज, फिल्म को कहा घिनौना…
एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म जवान को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं इतना ही नहीं पूरे वर्ल्ड वाइड में फिल्म ने कमाए 700 करोड़ फिल्म”जवान” ने तोड़ दिए बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ फिल्म वेलकम के सुपरस्टार उदय शेट्टी यानी की दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर ने दे दिया इतना बड़ा बयां की हां एक लम्बे वक्त के बाद विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए नाना पाटेकर पूरी तरह से तैयार हैं फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया था जिसके लिए मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान नाना ने कुछ हाल ही में आई फिल्मों पर डायरेक्ट निशाना मारा और फिल्मों को घिनौना बताया, वो भी ऐसी फिल्म्स को जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। अपनी सीरीज से वापसी करने वाले नाना पाटेकर इससे पहले काफी कंट्रोवर्सी में फैंस थे जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म्स में काम नहीं किया पर इतने समय के बाद वो फिर उभर के जनता के सामने आए और एक नई कंट्रोवर्सी शुरू कर दी और ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों पर तीखा प्रहार किया है।
नाना पाटेकर की मीडिया के आगे बड़ी स्टेटमेंट..
नाना पाटेकर ने बच्चों के पौष्टिक भोजन का उदाहरण लेकर कसा तंज उन्होंने कहा कि जैसे बच्चों को हेल्थी फ़ूड खिलाते हैं जिससे सिर्फ उनका पेट ही नहीं भरता बल्कि ऐसा खाना औषधि का काम करती हैं आगे नाना पाटेकर ने अच्छे खाने या कह लें मां के हाथ के खाने के अनेकों गुण बताएं और फिर आगे कहा कि फिल्म भी पौष्टिक भोजन की ही तरह जनता को अच्छा कॉन्टेंट यानी हेल्थी कॉन्टेंट फीड करें जो जनता की बुद्धि का विकास करें और उन्हें हिम्मत दे पाए। फिल्में ऐसी बनाई जाए जिससे मनोरंजन के साथ-साथ देश-समाज का बेहतर निर्माण हो, समाज की बेहतरी के लिए अच्छी फिल्में बनाना जरूरी है। उन्होंने पत्रकारों को भी कहा की ऐसी फिल्म जो जनता तक पहुंचनी चाहिए उनके बारे में बार-बार लिखें क्यूंकि ऐसा करने से जनता उन फिल्मों को नोटिस करेगी , क्योंकि लोगों की यादाश्त बहुत कमजोर होती है। नाना ने बिना फिल्म का नाम लिए कहा की अभी हाल ही में उन्होंने एक फिल्म देखी है, वह फिल्म जनता के बीच बहुत चल रही है। उन्होंने कहा की मैं उस फिल्म का नाम नहीं ले सकता हूं और आगे कहते कि फिल्म देखने के बाद मैंने सोचा, यार यह फिल्म कैसे चल गई!! फिल्म में वाहियात तरीके से हिंसा दिखाई गई है, इतना वाहियात… बाप रे… अरे बाबा.. नाना का कहना है कि अब समाज में बच्चे फिल्मों में इस तरह का वाहियात वायलेंस देखेंगे तो क्या सीखेंगे और क्या सोचेंगे।
हिंसा जनक फिल्मों के लिए कहा…
उन्होंने आगे कहा, ‘अब वह फिल्म 500 करोड़, 200 करोड़ और 600 करोड़ कमाती हैं तो इसका मतलब है कि हर तरह की ऑडियंस उसे देख रही है उसमे बच्चे , टीनएज बच्चे भी हैं अब बच्चों के सामने इस तरह के वॉयलेंस से भरपूर फिल्म आयेंगी तो फिर दूसरे दिन अखबारों की हेडलाइन में मर्डर, वायलेंस और बलात्कार की हेडलाइन ही होंगी। मुझे लगता है, यह कानूनी रूप से एक गुनाह है। नाना ने एक बात और कही की जो सबसे सेंसिटिव मुद्दा है “धर्म” ,उसके खिलाफ कोई भी बात करना भी कानूनी जुर्म है। इसके लिए धर्म के खिलाफ बात करने वाले व्यक्ति को सजा जरूर होनी चाहिए।
‘गदर 2′ और ‘जवान’ की तरफ नाना पाटेकर का इशारा….
लोगों को लग रहा है कि नाना का इशारा सीधा शाहरुख की तरफ है जहां ‘जवान’ और ‘पठान’ शामिल है या अक्षय कुमार-स्टारर ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ ओर इशारा कर रहे थे । कई लोगों को यकीन था कि एक्टर ने शाहरुख खान की फिल्मों पर ही बात की है। वहीं दूसरी तरफ नाना ने ‘गदर 2’ की खूब तारीफ की है।