एमटीवी रोडीज में छलका रिया चक्रवर्ती का दर्द, शो के दौरान याद किए वो पल जब उन्हें लेबल दिया गया….
कोरोना काल का वो मनहूस दिन जब सभी लोग अपने घरों में थे सड़के सूनी और सब अपनों से ही थे डरे। 14 जून 2020 को तब तहलका मच गया जब सभी के सोशल मीडिया में RIP सुशांत सिंह राजपूत चमका लोगों ने कन्फर्म किया और ये सच था सुशांत का शव उनके घर में मिला वजह कोरोना नहीं बल्कि आत्महत्या कहा गया अब मुद्दा ये था की क्या ये सच में आत्महत्या थी या फिर मर्डर केस?? बस अब लोग भी इस गुत्थी को सुलझाने में लग गए पूरे देश में इस मौत का तमाशा बन गया और मुंबई पुलिस से ज्यादा भारत की जनता इसके पीछे पड़ गई और सोशल मीडिया में सुशांत की गर्लफ्रेंड का नाम बाहर आया वो थी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जो तब उनकी गर्लफ्रेंड थी और बस अब पूछताछ चल रही थी और लोगों ने रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार मान लिया और फैसला कर दिया की रिया ने ही सुशांत को मारा है अब बिना सबूत के ये फैसला देना बहुत गलत था वो समय रिया के लिए बहुत मुश्किल था जहां घर से बाहर निकलना उनके लिए और उनके परिवार के लिए मुश्किल हो गया था वो काफी टाइम से इंडस्ट्री से दूरी बना के रखी हुई थी और चुप्पी साधे हुए थी हालांकि आज भी लोग चुप नहीं हुए है ये पता चलता है क्योंकि इन तीन सालों में अब तक कोई गुनाहगार सामने आया ही नहीं इसलिए अब भी रिया खूनी है लोगों की नजरों में, आज रिया चक्रवर्ती धीरे धीरे इंडस्ट्री में वापसी कर रही है रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड’ से गैंग लीडर के तौर पर जिसके बाद से लोग शो को भी गलत ठहरा रहे हैं उनका सवाल है इन्होंने रिया को शो क्यों दिया हालांकि रिया ने शो के एपिसोड्स में ये बातें नहीं उठाई पर हाल फिलहाल शो के दौरान ही रिया ने जीवन के उन मुश्किल हालातों के बारे में बात की है, जब उन्हें लोगों द्वारा लेबल किया गया था। दरअसल ‘एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड’ के अपकमिंग एपिसोड में रिया को बॉडी पॉजिटिविटी के सबजेक्ट पर ऑडिशन के दौरान कंटेस्टेंट शुली नादर को सपोर्ट करते हुए देखा गया। उसी दौरान रिया अपने एक्सपीरियंस को याद करती हैं, जहां उन्होंने उन पर उठ रहे घिनौने आरोपों और सभी नफरत की नजरों के सामने हार मानने के बजाय उनका मुकाबला करने का फैसला लिया था।
रिया के शब्द थे “बहुत सारे लोग बहुत सी बातें कहेंगे। मुझ पर कई नामों का लेबल लगाया गया है और मेरे बारे में कई बातें कही गई हैं। क्या मैं उन लेबलों को स्वीकार करूंगी? क्या मैं उनके वजह से अपनी जिंदगी में रुकूंगी? बिलकुल भी नहीं, उन्हें जाने दो। कौन हैं वो?”
रिया चक्रवर्ती की इंडस्ट्री में वापसी
इन दिनों अपने कमबैक को लेकर रिया चक्रवर्ती काफी चर्चा में हैं। रिया चक्रवर्ती की जिंदगी फिर से तीन सालों के बाद पटरी पर वापस लौट रही है और उन्होंने छोटे पर्दे के जरिए जबरदस्त वापसी करने की कोशिश की है। इन दिनों वह एमटीवी के शो रोडीज 11 में गैंग लीडर हैं जिसके लिए उन्हें इतने साल बाद भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कभी उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं कभी उन्हें सीधा कातिल कहा जा रहा है। दरअसल अपकमिंग एपिसोड में एक प्रतिभाशाली कैलीस्थैनिक्स एथलीट शुली नादर ने अपनी लड़ाई की कहानी जहां उनका अब्यूजिव ब्वॉयफ्रेंड और अपनी स्किन कलर के कारण उनकी इस कलर को लेकर दिए गए लेबल को फेस करने और उससे लड़ने के अपने दर्दनाक अनुभव को शेयर किया उनकी कहानी ने सभी गैंग लीडरों की आंखों में आंसू ला दिया। गैंग लीडर रिया ने तब शुली को संभाला और कहा, “तुम्हारे रंग में कुछ भी गलत नहीं है, तुम सुंदर और मजबूत हो। तुम जीवन में बेस्ट की हकदार हो और जो भी आपके साथ हुआ, वह आपकी गलती नहीं है, उसकी गलती है।” इसी बीच एक्ट्रेस ने शो के दौरान अपने पुराने दर्द को याद किया।
सुशांत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी
14 जून 2023 को रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टा हैंडल में सुशांत और उनकी शॉर्ट वीडियो डाली थी जहां दोनों ही काफी कोज़ी नजर आ रहे थे, दोनों वीडियो में बेहद खुश और रोमांटिक लग रहे थे ये वीडियो किसी ट्रिप की थी जिसे रिया ने लोगों के साथ शेयर किया लेकिन फिर भी उनकी पोस्ट पर उन्हें नफरत ही मिली। किसी ने लिखा ” 3 ईयर्स ऑफ़ शेमलेसनेस” किसी यूजर ने लिखा ” कैसा लग रहा है सब कुछ बर्बाद करने के बाद? यहां तक कि कुछ लोग बॉयकॉट रोडीज और बॉयकॉट रिया चक्रवर्ती लिख रहे थे।
Mtv रोडीज का नया सीजन
‘एमटीवी रोडीज 19 कर्म या कांड’ की बात करें तीन जून 2023 से एमटीवी और जियो सिनेमा पर ये शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे प्रसारित किया जा रहा है पिछला सीजन शो के लिए अच्छा नहीं गुज़रा लेकिन इस बार शो को टी आर पी बढ़ रही है ये सीजन लोगों को पसंद भी आ रहा है । इस सीजन का थीम ‘कर्म या कांड’ है इस नए सीजन में रिया चक्रवर्ती के अलावा गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला भी गैंग लीडर हैं। वहीं सोनू सूद शो को होस्ट कर रहे हैं और पिछले सीजन को भी सोनू सूद ने ही होस्ट किया था।